KTM Duke 390 Top Speed: नमस्कार दोस्तों आज का यह केटीएम ड्यूक 390 देश के युवा की नंबर वन चॉइस बन चुकी है तो आखिर इसमें ऐसी कौन सी पावरफुल फीचर्स है जिसके लिए सभी युवा इसके दीवाने होते जा रहे हैंआज हम यह एक टॉप स्पीड बाइक ही नहीं बल्कि इसका प्राइस भी काफी टॉप है फिर भी सभी के दिलों में यह राज करता ही जा रहा है तो आज हम इस भारत नेकेड बाइक को डिटेल में इसकी सभी फीचर्स को एनालिसिस करेंगे और आपको बताएंगे कि इसमें सभी पाए जाने वाली खासियत के पीछे का राज क्या है अब बने रहिए हमारे इस आर्टिकल में अंत तक हम इसके सारे के सारे राज एक-एक करके खोलते जाएंगे मार्केट में इसका क्रेज इतना ज्यादा बढ़ने का प्रमुख कारण क्या है आपको सभी चीजे इसमें समझ में आ जाएगी।
KTM Duke 390 Specifications
तो सबसे पहले चीज है जो इस सभी युवा को दीवाना बनाई है वह इसकी इंजन की पावरफुल फीचर्स तो इसकी इंजन की अगर हम बात करें तो उसमें इंजन टाइप सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड डी ओ एच सी एफ आई इंजन दिया हुआ है जिसमें इंजन डिस्प्लेसमेंट 398.63 सीसी का दिया हुआ है जो की मैक्सिमम टॉर्क 39 Nm का जनरेट करता है जिसमें 6500 आरपीएम प्रोड्यूस होता है यह मैक्सिमम पावर 46 PS का जनरेट करता है वही 8500 आरपीएम प्रोड्यूस भी करता है अगर इसका कूलिंग सिस्टम देख तो लिक्विड कूल्ड है इसमें स्टार्ट करने के लिए केवल सेल्फ स्टार्ट ही दिया गया है।
आपको हैंडल स्टार्ट नहीं मिलेगा इसमें फ्यूल सप्लाई के लिए फ्यूल इंजेक्शन दिया हुआ है जबकि क्लच में असिस्टेंट स्लीपर दिया हुआ है इसमें इग्निशन टाइप कॉन्टैक्टलेस है कंट्रोल्ड है फुली इलेक्ट्रॉनिक है इग्निशन सिस्टम विद डिजिटल इग्निशन टाइमिंग एडजस्टमेंट के साथ दिया हुआ है अगर इसका गियर बॉक्स की बात करें तो सिक्स स्पीड कर दिया हुआ है इसका बर को देखें तो 89 मिलीमीटर का दिया हुआ जबकि इसका स्ट्रोक 64 मिली मीटर का दिया हुआ है अगर इसका कंप्रेशन रेशों देखे तो 12.71:1 दिया हुआ है इसका एडमिशन टाइप bs6 2.0 है इस प्रकार यह ओवरऑल इंजन काफी ज्यादा पावरफुल फीचर्स के साथ दी गई है।
KTM Duke 390 Features
अब इसमें पाई जाने वाली दूसरे फीचर्स की बात करते हैं इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसल डिजिटल दिया हुआ है यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया हुआ है स्पीडोमीटर भी दिया हुआ है देखो मी भी डिजिटल दिया हुआ है ट्रिप मीटर भी डिजिटल दिया हुआ है ऑडोमीटर भी डिजिटल दिया हुआ एडिशनल फीचर में देखे तो राइट बाय वायर दिया हुआ है इसका सेट टाइप स्प्लिट में है बॉडी ग्राफिक्स की बात करें तो वह भी दिया हुआ है क्लॉक डिजिटल दिया हुआ स्टेप ऑफ सेट दिया हुआ है पैसेंजर फुट्रेस्ट सिस्टम दिया हुआ है इसके साथ इस सेफ्टी फीचर्स में पासिंग स्विच दिया हुआ है रीडिंग मोड दिया हुआ है ट्रेक्शन कंट्रोल दिया हुआ लॉन्च कंट्रोल दिया हुआ है क्विक शिफ्ट दिया हुआ हैडिस्प्ले 5 इंच का टीएफटी दिया हुआ है यह सभी फीचर्स इस बाइक को और भी ज्यादा बेहतरीन बना देती है।
KTM Duke 390 Top Speed Mileage and Performance
अगर केटीएम का माइलेज और परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें टोटल आपको फ्यूल कैपेसिटी 15 लीटर का मिलता है जिसमें आपको लोक माइलेज 28.9 किलोमीटर प्रति लीटर का मिलता है क्योंकि इसका इंजन काफी ज्यादा हाई सीसी का है इसलिए इसका फ्यूल कंजप्शन कुछ ज्यादा ही होता है जो कि इसको एक बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करता है।
KTM Duke 390 Design
अगर हम इसकी बॉडी डिजाइन को देखते हैं तो इसका सैंडल हाइट 820 मिलीमीटर का दिया हुआ है जबकि ग्राम क्लियर है 183 मिलीमीटर का दिया हुआ है इसमें विल बी एस 1354 मिनी का दिया हुआ है इसका कर्व वेट 168.3 किलोग्राम का दिया हुआ है अगर इसका इलेक्ट्रिसिटी में देखें तो हेडलाइट एलईडी दिया हुआ तेल लाइट भी एलईडी दिया हुआ है टर्म सिग्नल लैंप एलइडी दिया हुआ है एलईडी तेल लाइट्स दिया हुआ है लो बैट्री इंडिकेटर दिया हुआ है को फ्यूल इंडिकेटर दिया हुआ है अगर इसका टायर और ब्रेक को देखें तो फ्रंट ब्रेक डायमीटर 320 मिलीमीटर का है जबकि रियर ब्रेक डायमीटर 240 मिलीमीटर का है इसका ड्राइव टाइप चैन ड्राइव है ट्रांसमिशन मैन्युअल दिया हुआ है
इसका फ्रंट सस्पेंशन फाइव क्लिक कंप्रेशन और रिबाउंड एडजेस्टेबल है इसमें ओपन कार्टेज है इसके अलावा रियर सस्पेंशन एडजेस्टेबल यूपी अपेक्स मोनोसोक है फाइव स्टेप रिबाउंड डंपिंग है इसके अलावा इसका फ्रंट ब्रेक डिस्क है और एयर ब्रेक भी डिस है इसमें फब सिस्टम डबल चैनल का दिया हुआ है इसका टायर साइज फ्रंट 110 बाय 70 दिया हुआ है इसका बिल साइज फ्रंट 431.8 मिलीमीटर का दिया हुआ इसका बिल टाइप एलॉय का दिया हुआ है फ्रेम स्प्लिटट्रॉली फ्रेम इसमें ट्यूबलेस टायर दिया हुआ है। यह सभी फीचर्स ड्राइवर को किसी भी प्रकार की दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाती है तथा उसकी सूचित करती है कि किस-किस समय उसे सावधानी बरतनी चाहिए।
KTM Duke 390 Price
अगर इसके शोरूम के बाहर का कीमत की बात करें तो इसका दाम 3 पॉइंट 11 लाख रुपया से शुरू होता है जो किसका शोरूम प्राइस वेरी कर सकता है आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर पता कर सकते हैं आपको शोरूम प्राइस में सभी प्रकार की टैक्स जोड़कर इसका प्राइस बता दिया जाता है जिससे इसकी रेंज हाई हो जाती है।
Conclusion
हमें उम्मीद है कि हमने एक स्पोर्ट्स नेकेड बाइक को डिटेल में आपके सामने फेस किया है इस बाइक में पाई जाने वाली सभी प्रकार की फीचर्स को हम सभी युवा के लिए एनालिसिस कर दिए हैं अब आपको इस बाइक के स्पेसिफिकेशन को पहचानने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा अगर आप इसी प्रकार और भी बाइक के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे सोशल मीडिया चैनल को फॉलो कर सकते हैं जैसे ट्विटर को फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम सभी को फॉलो कीजिए जहां पर हम हर आने वाली अपडेट्स कोनोटिफिकेशन देते रहते हैं।
Read More: Honda Activa 6g Price in Ranchi देखें शानदार फीचर्स
FAQs
केटीएम ड्यूक 390 में कितना माइलेज देता है?
केटीएम ड्यूक 390 में ओवरऑल माइलेज 28.5 किलोमीटर प्रति लीटर का मिलता है जो की एक बेहतरीन है इतनी पावरफुल इंजन के साथ आपको करीबन 30 किलोमीटर तक का माइलेज मिल ही जाता है।
केटीएम ड्यूक 390 कितना सीसी का है?
केटीएम ड्यूक 390 लगभग 398.63 सीसी का इंजन लगा हुआ है जिसमें आपको काफी ज्यादा हाई पावर देखने को मिलती है यह इसकी परफॉर्मेंस को और भी ज्यादा बेहतर बनाती है।
केटीएम ड्यूक 390 का बॉडी टाइप क्या है?
अगर हम इसका बॉडी टाइप की बात करें तो यह एक स्पोर्ट्स नेकेड बाइक की है जिसको अधिकतर युवा लेना पसंद करते हैं।