Honda Activa 6g Price in Ranchi देखें शानदार फीचर्स

Honda Activa 6g Price in Ranchi: नमस्कार मित्रों आज हम पापा की परियों के लिए आज एक बेहतरीन स्कूटी लेकर आए हैं जिसका नाम है होंडा एक्टिवा 6G यह बहुत ही बेहतरीन माइलेज के साथ इसका पावर भी बहुत ही सुपरहिट है इसको देश की सभी महिलाएं लेना पसंद करती हैं जिसका डिजाइन भी काफी शानदार है इसकी खासियत की बात करें तो वह आपको दिल को छू जाने वाली है तो चलिए आज हम हम इसकी सभी फीचर्स को डिटेल में एनालिसिस करते हैं ताकि आपको अपनी पसंद की स्कूटी को चुनने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना होहम इसी प्रकार हर बाइक की डिटेल इनफॉरमेशन लेट रहते हैं आप हमसे कनेक्ट हो सकते हैं हमारे सोशल मीडिया को फॉलो कर सकते हैं। 

Honda Activa 6g Specifications 

जब भी हम इस स्कूटी की फीचर्स के बारे में बात करते हैं तो सबसे पहले इसका मजबूत फीचर हम देखने वाले हैं वह इसका इंजन टाइप जो की फैन कोल्ड फॉर स्ट्रोक सी इंजन दिया हुआ है इसका इंजन डिस्प्लेसमेंट 109.51 सीसी का दिया हुआ है जिसमें आपको मैक्सिमम टॉर्क 8.90 Nm का मिलता है जिसका आरपीएम 5500 दिया हुआ हैइसमें मैक्सिमम पावर 7.84 PS का दिया हुआ है जो की 8000 आरपीएम प्रोड्यूस करता हैइसके अलावा इसमें टोटल एक सिलेंडर दिया हुआ है इसका कूलिंग सिस्टम एयर कूल्ड है इसमें पर सिलेंडर वाल्व तू दिया हुआ है इसमें स्टार्ट करने के लिए की और सेल्फ स्टार्ट दोनों दिया हुआ है फ्यूल सप्लाई में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया हुआ है इसका क्लच ऑटोमेटिक है इसका गियर बॉक्स सीबीटी दिया हुआ है अगर इसका बोर की बात करें तो 47 मिलीमीटर का दिया हुआ जबकि स्टॉक 63.1 मिलीमीटर का दिया हुआ है इसका कंप्रेशन रेशों और 10.0:1 है जिसमें एमिशन टाइप bs6 2.0 दिया हुआ हैअब हम इसकी बेहतरीन और भी फीचर्स को एक्सप्लेन करने वाले हैं। 

Honda Activa 6g Features

इस होंडा एक्टिवा 6G का स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को देखें तो इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलता है स्पीडोमीटर एनालॉग दिया हुआ है टेको मीटर और अलग दिया हुआ है ट्रिप मीटर एनालॉग दिया हुआ है ऑडोमीटर एनालॉग दिया और शटर लॉक भी दिया हुआ है इसके साथ ही आपको इसमें एडीशनल फीचर्स मिलता है जिसे स्मार्ट की ह स्मार्ट साइलेंट स्टार्ट विद एक्स इंजन स्टार्ट स्विच एसपी टेक्नोलॉजी सेट लेंथ 692m म मल्टी फंक्शन यूनिट दिया हुआ है इसका सेट टाइप सिंगल है इसमें क्लॉक भी दिया हुआ है। 

 पैसेंजर फुट्रेस्ट भी दिया हुआ है करी हुक भी दिया हुआ है अंदर सेट स्टोरेज भी दिया हुआ हैअगर इसका ब्रेकिंग टाइप देखे तो कॉम्बी ब्रेक सिस्टम है शटर लॉक तो दिया हुआ है सेट ओपनिंग स्विच दिया हुआ है एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग सिस्टम भी दिया हुआ है इसमें पासिंग स्विच भी दिया हुआ है इस प्रकार यह काफी ज्यादा बेहतरीन फीचर्स के साथ आपको शानदार अनुभव भी मिलेगा। इस बाइक में दी गई सभी सेफ्टी फीचर्स आपको दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाती है आपको उससे पहले अलर्ट भी कर देती है इसलिए इसका सही से इस्तेमाल करें। 

Honda Activa 6g Mileage and Performance

अगर इसका माइलेज की बात करें तो यह 50 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से आपको देता है जिसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5 पॉइंट 3 लीटर का है जो की एवरेज अच्छा है इतना मैं यह एक बेहतरीन परफॉर्म कर पता है आप इस स्कूटी का उसे अपने टूर जाने के लिए भी कर सकते हैं जिसमें आपको एक लंबी सफर में अच्छा खासा सामान ले जाने के लिए स्पेस मिल जाता है जिसे क्या पिकनिक मनाने के लिए जा सकते हैं कहीं फल देखने के लिए जा सकते हैं इस प्रकार के सभी जगह का आनंद इस पर सवार होकर आप आसानी से ले सकते हैं अधिकतर पापा की परियां इसको अपने कॉलेज ले जाने के लिए प्रयोग करती हैं हालांकि इसका प्रयोग घर में लड़के भी उसे करते हैं। 

Honda Activa 6g Design 

अगर इसके बॉडी डिजाइन को देखें तो इसका बूट स्पेस भी दिया हुआ इसका चौड़ाई 697 मिलीमीटर का जब किसका लंबाई 1833 मिनी का है वहीं इसका हाइट 1156 मिनी दिया हुआ है जब किसका ग्राउंड क्लीयरेंस 162 मिनी दिया हुआ है वहीं अगर इसका बिल बेस की बात करें तो 1260 मिनी दिया हुआ है अगर इसका कर्व वेट देखे तो 105 किलोग्राम दिया हुआ है इसमें एडिशनल स्टोरेज के लिए भी दिया हुआ है और भी इसके फीचर्स जैसे इलेक्ट्रिकल फीचर्स में देखें तो हेडलाइट में एलईडी दिया हुआ है टेल लाइट में बल्ब दिया हुआ है टर्न सिग्नल लैंप में बल्ब दिया हुआ है को फ्यूल इंडिकेटर भी दिया हुआ है और इसका फ्रंट ब्रेक डायमीटर 130 मिली मीटर का है जबकि रियल ब्रेक डायमीटर 130 मिली मीटर का है रेडियल टायर है। 

 इसका फ्रंट टायर प्रेशर 22 साई का है जबकि फ्रंट टायर प्रेशर22 साई और रियर का भी 29 साई दिया हुआ हैइसका ड्राइव टाइप बेल्ट ड्राइव है ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक है अगर इसका सस्पेंशन बात करें तो फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोप है जबकि रियर सस्पेंशन थ्री स्टेप एडजेस्टेबल स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक है अगर इसका फ्रंट ब्रेक देखे तो ड्रम में दिया हुआ है हेयर ब्रेक ड्रम दिया हुआ है इसका टायर का व्हील साइज 9290 है जबकि विल सीज 304.8 मिलीमीटर का दिया हुआ है बिल टाइप ऑल दिया हुआ है इसका फ्रेम अंदर फोन है इसका ट्यूबलेस है। 

Honda Activa 6g Price in Ranchi 

अगर हम होंडा एक्टिवा 6G की प्राइस पर नजर डालें तो इसका प्राइस 76234 रुपया से लेकर 82734 तक है जो कि दो या तीन वेरिएंट में उपलब्ध है यह प्राइस का शोरूम के बाहर का प्राइस है आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर इसका शोरूम प्राइस पता कर सकते हैं। 

Conclusion

तो हम उम्मीद करते हैं कि हम पापा की परियों की बेस्ट चॉइस होंडा एक्टिवा 6G को आपके सामने पेश किए हैं इसकी सारी खासियत फीचर्स माइलेज प्राइस हमने डिटेल में एनालिसिस किया है अगर किसी भी प्रकार की और भी इनफॉरमेशन आपको चाहिए तो आप हमें फॉलो कर सकते हैं हम इसी प्रकार की जानकारी हमेशा आपके लिए लेट रहते हैं हमारे टेलीग्राम व्हाट्सएप फेसबुक ट्विटर चैनल को आप सब्सक्राइब कर सकते हैं जहां से हर एक अपडेट्स तुरंत आपको देखने को मिल जाएगी। 

Read More: Splendor Xtec Hero bike price mileage and Features

FAQs

What are the disadvantages of Activa?

इस बाइक का डिसएडवांटेज यह है कि इसमें डिस्क ब्रेक नहीं दिया हुआ है इसका ब्रेक ड्रम में दिया हुआ है।

Is activa 6G safe?

हां बिल्कुल एक्टिव 6G पूरी तरह से आपके लिए सुरक्षित है कंपनी ने इसकी सुरक्षा के लिए सभी फीचर्स इसमें प्रदान की है।

Which variant of activa 6G is best?

इसका दोनों वेरिएंट पापा की परियों के लिए एक बेहतरीन साबित होता है दोनों को कैटिगरीज कर पाना थोड़ा डिफिकल्ट है क्योंकि सभी लोग को दोनों को बेहतरीन प्यार देते हैं इसलिए हमारे तरफ से आप कोई भी ले ले तो आपके लिए वह बेहतरीन हो जाएगी।

Leave a Comment