Hero Xtreme 125R: हीरो बाइक 125cc के साथ धमाकेदार फीचर्स

Hero Xtreme 125R: नमस्कार दोस्तों आज हम आपके फेवरेट हीरो बाइक 125cc के बारे में डिटेल में जानकारी लाया है यह की स्पोर्ट्स बाइक है जिसको भारत देश में सभी युवा काफी ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे इस बाइक की सभी फीचर्स को डिटेल में एनालिसिस देखने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें हम आपको इसका ए टू ज सभी फीचर्स के साथ आपको बताने जा रहे हैं क्योंकि आज यह नॉर्मल बाइक नहीं है यह भारतीय मार्केट में हर एक दिन अपना नया रिकॉर्ड बनती जा रही हैतो हम भी आपको दिखाना चाहते हैं कि आखिर इस बाइक की असली खासियत क्या है जिसकी वजह से लोग इतना पसंद करते जा रहे हैं अब आगे हम इसका फीचर्स को देखते हैं यह हीरो की बाइक वर्षों से हमारे बुजुर्गों से लेकर युवाओं के दिलों में राज करती आई हुई है यह पुरानी कंपनी है जिसका हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर उसे जमाने की बाइक हुआ करती थी। 

Hero Xtreme 125R स्पेसिफिकेशन्स  

हीरो एक्सट्रीम का स्पेसिफिकेशन अगर देखते हैं तो इसका इंजन टाइप में एयर कूल्ड जो की फोर स्ट्रोक का दिया हुआ है इसका डिस्प्लेसमेंट 124 पॉइंट 7 सीसी का दिया हुआ है जो की मैक्सिमम टॉर्क 10.5 Nm का है जिसमें 6000 आरपीएम दिया हुआ हैजबकि इसका मैक्सिमम पावर 11.55 PS का दिया हुआ है जिसमें 8250 आरपीएम का सपोर्ट दिया हुआ है अगर इसका कूलिंग सिस्टम को देखा जाए तो उसमें एयर कूल्ड दिया हुआ है जो कि सेल्फ स्टार्ट के साथ ही स्टार्ट होता है इसमें फ्यूल सप्लाई के लिए फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया हुआ है इसका क्लच में वेट मल्टी प्लेट दिया हुआ है जो और इसमें गियर बॉक्स में फाइव स्पीड का गियर बॉक्स दिया हुआ है अगर इसका बर देखे तो 5 2.4 मिलीमीटर का दिया हुआ जबकि स्टॉक 57.8 मिलीमीटर का दिया हुआ है इसका एमिशन टाइप bs6 2.0 है ओवरऑल इसका इंजन का पावर काफी ज्यादा बेहतरीन आपको देखने को मिलेगा इसकी मजबूती आपको हेवी लोड उठाने में भी सपोर्ट करती है। 

Hero Xtreme 125R सेफ्टी फीचर्स

अब इस बाइक के कुछ फीचर्स को डिटेल में देखते हैं जैसे कीइसमें इंस्ट्रूमेंट कंसर्ट डिजिटल दिया हुआ है स्पीडोमीटर में डिजिटल दिया हुआ है देखो मीटर में डिजिटल दिया हुआ है ट्रिप मीटर में डिजिटल दिया हुआ इसके साथ ही ऑडोमीटर भी डिजिटल दिया हुआ है और भी इसमें एक्स्ट्रा फीचर्स दिया हुआ वेरिएंट में जैसे ट्रेन 89.2 मिली मीटर का दिया हुआ है इसका सेट टाइप की बात करें तो वह स्प्लिट में मौजूद है इसमें बॉडी ग्राफिक्स भी दिया हुआ है इसके साथ इसमें पैसेंजर फुट्रेस्ट दिया हुआ हैऔर भी सेफ्टी के बहुत सारे फीचर्स हैं जैसे की पासिंग स्विच दिया हुआ है एडीशनल फीचर्स में ट्रेन दिया हुआ है पैसेंजर फुट्रेस्ट तो आपको दिया हुआ हैयह एक स्पोर्ट्स बाइक कैटेगरी में आता है इन सेफ्टी फीचर से आप अपने आप को बेहतरीन तरीके से रोड में ड्राइव कर सकते हैं। 

Hero Xtreme 125R माइलेज और परफॉरमेंस

अगर इस हीरो एक्सट्रीम का माइलेज की बात करें तो यह टोटल आपको 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती हैजिस्म की फ्यूल टंकी के पास सिटी 10 लीटर का दिया हुआ है  इस 10 लीटर की टंकी से अब काफी एक बेहतरीन दूरी को आसानी से कर कर सकते हैं तेल खत्म होने की टेंशन से आप आजाद रह सकते हैं। 

Hero Xtreme 125R बॉडी डिज़ाइन 

अगर इस बाइक की बॉडी डिजाइन की बात करें तो एक बहुत ही बेहतरीन बॉडी डिजाइन दिया हुआ इसमें ग्राफिक्स के साथ ही इस बाइक का चौड़ाई जो है 793 मिनी का दिया हुआ है जबकि इसकी लंबाई 2009 मिनी का दिया हुआ है वह इसका हाइट की बात करें तो 1051 मिलीमीटर दिया हुआ है अगर इसका सेटल हाइट की बात करें तो 794 मिलीमीटर दिया हुआ है जबकि इसका ग्राउंड क्लियर है 180 म दिया हुआ है वहीं इसका बिल बेस 1319 मिली मीटर का दिया हुआ हैअगर इसका कर्व वेट की बात करें तो 136 किलोग्राम का दिया हुआ हैइसके अलावा इसका फ्रंट ब्रेक डायमीटर 276 मिली मीटर का जबकि रियर ब्रेक डायमीटर 130 मिली मीटर का दिया हुआ है इसका ड्राइव टाइप चैन ड्राइव है जिसमें ट्रांसमिशन में मैन्युअल दिया हुआ है। 

फ्रंट सस्पेंशन दिखे तो दिया 37 कन्वेंशनल फर्क दिया हुआ जबकि रियल सस्पेंशन हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर्स दिया हुआ है इसका फ्रंट ब्रेक और डिस्क में दिया हुआ जब पीरियड ब्रेक ड्रम में दिया हुआ हैइसी के साथ इसमें एब्स सिस्टम सिंगल चैनल का दिया हुआ है इसका टायर साइज फ्रंट का 90 / 90 है विल सीज इसका फ्रंट का 431.8 मिलीमीटर का है बिल टाइप का बात करें तो अलाय में दिया हुआ इसका फ्रेम डायमंड में मिलता है अगर इसका ट्यूब की बात करें तो योर ट्यूबलेस है इसके अलावा कुछ इलेक्ट्रिकल फीचर्स दिए गए हैं बॉडी में जैसे की हेडलाइट में एलईडी दिया हुआ है टेल लाइट भी एलईडी दिया हुआ है टर्न सिग्नल लैंप बल्ब दिया हुआ है को फ्यूल इंडिकेटर भी दिया हुआ हैआप इन सभी चीजों का सही जगह पर इस्तेमाल करके अपने आप को दुर्घटना होने से बचा सकते हैं। 

हीरो बाइक 125cc प्राइस 

अब इसकी सबसे महत्वपूर्ण विषय पर बात करते हैं वह है इस बाइक की प्राइस तो इस बाइक का कीमत एक्स शोरूम प्राइस 95000 से लेकर 99500 तक है जबकि इसका शोरूम प्राइस आपके अगल-बगल इसे थोड़ा सा ज्यादा हो सकता है जिसमें टैक्स इंक्लूड हो जाता है ट्रांसपोर्टिंग चार्ज वगैरह सभी शामिल हो जाते हैं आप अपने नजदीकी शोरूम में इसका शोरूम प्राइस पता कर सकते हैं। 

Conclusion

उम्मीद है कि आपका पसंदीदा एक बेहतरीन हीरो बाइक एक्सट्रीम 125 आर को हमने डिटेल में एनालिसिस किया है आपको इसके सारी डिटेल्स समझ में आसानी हुई होगी अब आप अपनी बाइक जब भी खरीदने जाएं उससे पहले आप इस प्रकार हमारे यहां आकर इसकी डिटेल जानकारी पढ़ ले ताकि बाइक देखने के बाद आपको उसके बारे में समझने में आसानी हो इसी प्रकार हम सभी पर बैकों की इनफार्मेशन लेट रहते हैं आप और भी इनफॉरमेशन पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप टेलीग्राम चैनल को फॉलो करें जिससे हम हमारी हर अपडेट आपको पहले तुरंत मिल जाएगी। 

Read More: Ducati Streetfighter V4 डुकाटी बाइक प्राइस के साथ दमदार फीचर्स

FAQs

2024 में हीरो एक्सट्रीम 125cc की कीमत क्या है?

हीरो एक्सट्रीम 125 सीसी का कीमत 95000 से लेकर 99500 तक एक्स शोरूम प्राइस है।

125cc में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कौन सी है?

टीवीएस रेडर जॉकी 71.94 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

सबसे ज्यादा आरामदायक बाइक कौन सी है?

हीरो की बाइक में सबसे ज्यादा आरामदायक बाइक है सुपर स्प्लेंडर जिसमें आपको एक लंबी सी सीट मिलती है अब उसमें ज्यादा लोग भी बैठ सकते हैं और आप रिलैक्स भी आसानी से कर सकते हैं।

Leave a Comment