हायाबुसा बाइक देखें सुपर बाइक की दमदार फीचर्स और कीमत

हायाबुसा बाइक: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज हम उन सभी लोगों के लिए एक सुजुकी हायाबुसा की सुपर बाइक को लेकर आए हैं इस बाइक की सभी खासियत की डिटेल में एनालिसिस आपको देखने को मिलेगा जिन लोगों को भी सुपर बाइक में इंटरेस्ट है वह आसानी से उनके सभी फीचर्स को देख सकते हैं और समझ सकते हैं कि आखिर इतनी महंगी बाइक में ऐसी क्या खासियत है कि लोग इसे कार से भी महंगी दामों में खरीदना पसंद करते हैं क्यों यह अमीरों की पसंदीदा बाइक बनती जा रही है जिसकी प्राइस 10 लाख से भी ऊपर के दामों में मिलती है इतने में तो आपको दो-दो कार आ जाएंगे तो इन्हीं सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए इसकी सारी इनफार्मेशन एक-एक करके आपको बताने जा रहे हैं आप हमारे इस आर्टिकल में पूरे अंत तक बने रहिए आपको इसकी सभी डिटेल  जानकारी देखने को मिलेगी। 

हायाबुसा बाइक स्पेसिफिकेशन्स  

हम सबसे पहले किस सुपर बाइक की स्पेसिफिकेशन को बताने जा रहे हैं इस बाइक का इंजन टाइप में अगर देखे हैं तो यह फोर स्ट्रोक वाला लिक्विड कॉल सिस्टम के साथ DOHC इन लाइन पर टाइप में आता है इसमें इंजन डिस्प्लेसमेंट 1340 सीसी का दिया हुआ जो की बहुत ही ज्यादा है एक कर के बराबर है अब समझ सकते हैं इसमें कितनी पावर क्षमता है इसका मैक्सिमम टॉर्क की बात करें तो 150 Nm दिया गया है जिसमें 7000 आरपीएम दिया हुआ है वहीं अगर इसका मैक्सिमम पावर की बात करें तो 190 PS का दिया हुआ जिसमें 9700 आरपीएम दिया हुआ है इसमें टोटल 4 सिलेंडर दिया हुआ है। 

इसके साथ इसमें कूलिंग सिस्टम में लिक्विड कॉल दिया हुआ है और स्टार्ट करने के लिए सेल्फ स्टार्ट ही केवल दिया हुआ है फ्यूल सप्लाई के लिए फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया हुआ है इग्निशन के लिए इलेक्ट्रॉनिक इग्निशन सिस्टम दिया हुआ है गियर बॉक्स में सिक्स स्पीड कांस्टेंट मिस का गियर बॉक्स दिया हुआ है इसका बर देखे तो 81 मिलीमीटर का दिया हुआ है जबकि इसका स्टॉक 65 मिलीमीटर का दिया हुआ हैवहीं इसका कंप्रेशन रेशों 12.5:1 है जिसमें एडमिशन टाइप bs6 2.0 दिया हुआ है इस प्रकार इस सुपर बाइक में बहुत ही बेहतरीन इंजन जो की बहुत ही ज्यादा हाई सीसी वाला दिया गया है जिसमें इसकी परफॉर्मेंस को और भी ज्यादा रफ्तार देती है इसीलिए लोग इसको बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। 

हायाबुसा बाइक फीचर्स 

अगर इस बाइक की सुपर फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल में एनालॉग एंड डिजिटल दिया हुआ है इसके साथ इसमें क्रूस कंट्रोल भी दिया हुआ है स्पीडोमीटर भी एनालॉग दिया हुआ है टेकोमीटर भी एनालॉग दिया हुआ है इसके अलावा इसमें ट्रिप मीटर डिजिटल दिया हुआ है और ऑडोमीटर भी डिजिटल दिया हुआ है इसमें और भी एडीशनल फीचर्स के वेरिएंट्स के जैसे सुजुकी इंटेलिजेंस राइट मोड राइट सिस्टम दिया हुआ है एंटी लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम दिया हुआ है इंजन ब्रेक कंट्रोल सिस्टम दिया हुआ है स्लोप डिपेंडेंट कंट्रोल सिस्टम दिया हुआ है एक्टिव स्पीड लिमिट दिया हुआ है मोशन ट्रैक ब्रेक सिस्टम दिया हुआ है हल हॉल कंट्रोल सिस्टम दिया हुआ लुब्रिकेशन सिस्टम दिया हुआ है वेट सौंप दिया हुआ है अगर इसका सेट टाइप की बात करते हो सिंगल सीट का है जब किसका हैंडल टाइप क्लिप ओं है इसका इसके बॉडी में ग्राफिक्स भी दिया हुआ है। 

इसके अलावा इसमें क्लॉक भी डिजिटल दिया हुआ है इसमें पैसेंजर के लिए फुट्रेस्ट दिया हुआ हैइसमें सेफ्टी फीचर्स में पासिंग स्विच दिया हुआ है रीडिंग मोड्स दिया हुआ है ट्रेक्शन कंट्रोल दिया हुआ है पावर मोड़ दिया हुआ लॉन्च कंट्रोल दिया हुआ है क्विक शिफ्ट दिया हुआ है डिस्प्ले भी दिया हुआ है यह सभी फीचर्स एक गाड़ी को कंट्रोल करने में बहुत ही ज्यादा मदद करती है और इस आपको एक्सीडेंट होने से भी बचाती है जितने भी सेफ्टी फीचर्स हैं वह दुर्घटना होने से आपको दूर ही रखती है। 

हायाबुसा बाइक माइलेज और परफॉरमेंस 

अभी सुपर बाइक की माइलेज और परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें ओवरऑल माइलेज 17 किलोमीटर प्रति लीटर का देता है जिसमेंटोटल फ्यूल रिजर्व कैपेसिटी 20 लीटर का है जो की एक अच्छामाना जाता है सुपर बाइक के लिए क्योंकि इसमें इंजन ही इतना पावरफुल है कि इसका फ्यूल कंजप्शन काफी ज्यादा हाई है जिससे कि यह हाई परफार्मेंस दे पता है। 

हायाबुसा बाइक डिज़ाइन  

अगर सुपर बाइक की डिजाइन की बात करें तो इसका टोटल चौड़ाई 735 मिलीमीटर का है जब किसका टोटल लंबाई 2180 मिनी दिया हुआ है वहीं इसका हाइट की बात करें तो 1165 मिनी दिया हुआ है अगर इसका सेटल हाइट की बात करें तो 800 मिलीमीटर दिया हुआ है जबकि में ग्राउंड क्लियर है 125 मिलीमीटर दिया हुआ है वहीं अगर इसका बिल बेस की बात करें तो 1480 मिलीमीटर दिया हुआ है इसका कर्व हाइट गर्भ वेट 266 किलोग्राम का है और इसमें इलेक्ट्रिकल सुविधा की बात करें तो इसमें हेडलाइट में एलईडी दिया हुआ हैटेल लाइट भी एलईडी दिया हुआ है टर्म सिग्नल लैंप एलइडी दिया हुआ है प्रोजेक्टर हैडलाइट भी दिया हुआ है। 

 एलईडी टेल लाइट से भी दिया हुआ है को तेल इंडिकेटर दिया हुआ को फ्यूल इंडिकेटर दिया हुआ है पायलट लैंप दिया हुआ है इसके अलावा इसका ड्राइव टाइप चैन ड्राइव में पाया जाता है इसमें ट्रांसमिशन सिस्टम मैन्युअल दिया हुआ हैअगर इसके हम लोग फ्रंट सस्पेंशन की बात करें तो वह इनवर्टेड टेलीस्कोप है जो की कॉइल स्प्रिंग और तेल दंप्ड है अगर इसका रियर सस्पेंशन की बात करें तो लिंक टाइप का है जिसमें कोई स्प्रिंग तेल दम है अगर इसका ब्रेक फ्रंट का बात करें तो डबल डिस्क में दिया हुआ है यह एक सुपर बाइक के लिए काफी ज्यादा बेहतरीन है जिस जिससे इसकी स्पीड को कंट्रोल कर पाना काफी ज्यादा आसान हो जाता है। 

हायाबुसा बाइक कीमत  

अगर इस सुपर बाइक की सुपर कीमत की बात करें तो यह इंडियन मार्केट में 16.9 लाख रुपया से लेकर 17.70 लाख रुपया तकका रेंज में उपलब्ध है यह प्राइस इसके शोरूम के बाहर का प्राइस है आप अपने नजदीकी शोरूम में इसका प्राइस पता कर सकते हैं जो कि इसका इस प्राइस से वेरी कर सकता है जिसमें सभी प्रकार की टैक्स इंक्लूड होती है। 

Conclusion

हम उम्मीद करते हैं कि हर सुपर बाइक के लवर के लिए हमने एक बेहतरीन जानकारी को आपके सामने पेश किया है हमने इसके सभी डिटेल्स फीचर्स कीमत के हर पहलू को कर किया है आपको इस बाइक के बारे में जानकारी को समझने में बिल्कुल भी दिक्कत नहीं हुई होगी अगर इसी भी इसी प्रकार की और भी जानकारियां आप चाहते हैं तो आप हमारे सोशल मीडिया चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं जहां पर हम अपनी आने वाली हर अपडेट को साझा करते रहते हैं जिससे आपको तुरंत नोटिफिकेशन मिल जाएगा और आप कंटेंट को तुरंत कंज्यूम कर सकते हैं। 

Read More: KTM Duke 390 Top Speed देखें पावरफुल फीचर्स

FAQs

हायाबुसा बाइक की कीमत कितनी है?

हायाबूसा बाइक की कीमत लगभग 16. 90 लाख रुपया से लेकर 17. 70 लाख रुपया तक के बीच है।

हायाबुसा कितने सीसी इंजन है?

इस सुपर बाइक का इंजन 1340 सीसी का दिया हुआ है।

हायाबुसा 1 लीटर में कितने किलोमीटर चलती है?

यह बाइक 1 लीटर में 17 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज से चलता है।

Leave a Comment