TVS Apache RTR 180: नमस्कार दोस्तों आज हम आपको टीवीएस अपाचे आरटीआर की डिटेल जानकारीलेकर आए हैं जिसमें हम अपाची बाइक रेट 180 जो की एक पावरफुल इंजन के साथ आता हैटीवीएस एक बहुत ही पुरानी कंपनी और बेहतरीन कंपनी है जो कि अधिकतर स्पोर्ट्स बाइक बहुत ही अच्छे तरीके से बनती है और इसका मार्केट में पकड़ बहुत ही मजबूत बना हुआ है यह इसकी काफी पुरानी मॉडल से शुरू हुई थी जो कि अभी भी मार्केट में उतने ही तेजी से गो कर रही है तो आज हम इसकी सारी स्पेसिफिकेशन फीचर्स सेफ्टी फीचर्स कीमत आपको डिटेल में बताने वाले हैं तो चलिए एक-एक करके इसकी सभी खासियत को देखते हैं।
TVS Apache RTR 180 स्पेसिफिकेशन्स
जब भी टीवीएस अपाचे का स्पेसिफिकेशन की बात आती है तो सबसे पहले इसका इंजन टाइप देखा जाता है जो की सी फोर स्ट्रोक वाला तेल कान फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया हुआ है जिसमें आपको मैक्सिमम टॉर्क 15.5 Nm का दिया हुआ है जो की 7000 आरपीएम जनरेट करता है इसके अलावा इसका मैक्सिमम पावर 17.13 PS है जिसका मैक्सिमम आरपीएम 9000 है अगर इसका इंजन डिस्प्लेसमेंट को देखें तो 177.4 सीसी का है जिसमें वॉल पर सिलेंडर दो दिया हुआ है इसको स्टार्ट करने के लिए केवल सेल्फ स्टार्ट दिया हुआ है जिसमें फ्यूल सप्लाई फ्यूल इंजेक्शन के द्वारा किया जाता है इसका क्लच को देखें तो वेट मल्टी प्लेट क्लच है जिसमें गियर बॉक्स 5 स्पीड का दिया हुआ है अगर इसका एमिशन टाइप को देखें तो bs6 2.0 दिया हुआ है इस प्रकार ओवरऑल यह एक बहुत ही पावरफुल इंजन प्रदान करता है जो की रोड मेंअपना धमाकेदार परफॉर्मेंस से सब का दिल जीत लेता है।
TVS Apache RTR 180 सेफ्टी फीचर्स
अब इसके सबसे महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में बात करते हैं इसमें सेफ्टी फीचर्स के साथ इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल दिया हुआ है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दिया हुआ है नेविगेशन सिस्टम दिया हुआ है कॉल और एसएमएस अलर्ट सिस्टम दिया हुआ है स्पीडोमीटर डिजिटल दिया हुआ है टेकोमीटर डिजिटल दिया हुआ है ट्रिप मीटर डिजिटल दिया हुआ है ऑडोमीटर डिजिटल दिया हुआ है एडीशनल फीचर्स अगर देखे तो मफलर कन्वेंशनल डिजाइन दिया टीवीएस स्मार्ट जो नेता दिया हुआ है वॉइस एसिस्ट दिया हुआ क्रश अलर्ट दिया हुआ है यह फाइव टेक्नोलॉजी दिया हुआ है ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी डिवाइस मैक्सिमम पावर सपोर्ट दे दिया हुआ है इस प्रकार की सभी प्रकार की फीचर्स दिए हुए हैं अगर इसका सेट टाइप को देख तो वह स्प्लिट में दिया हुआ है जिसमें बॉडी ग्राफिक्स रेसिंग स्टाइल ग्राफिक्स दिया हुआ है इसमें क्लॉक भी दिया हुआ है इसमें पैसेंजर फुट्रेस्ट भी मौजूद हैइसके अलावा इसमें राइटिंग बोर्ड्स मिल जाता जिसमे रे और भारत अर्बन सभी प्रकार की फीचर्स को सपोर्ट करता है इसमें डिस्प्ले भी दिया हुआ हैयह सभी फीचर्स से आप अपने आप को एक बेहतरीन तरीके से ड्राइव कर पाते हैं।
TVS Apache RTR 180 माइलेज और परफॉरमेंस
अगर माइलेज की बात करें तो यह 45 किलोमीटर प्रति लीटर प्रदान करता है इसका बॉडी टाइप स्पोर्ट्स बाइक हैजिसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर का है जो कि आपको एक अच्छा खासा डिस्टेंस ट्रैवल करने में सपोर्ट करती है तेल खत्म होने जैसा दर का हेसिटेशन आपके अंदर से खत्म हो जाता है अगर इस बाइक की रफ्तार की बात करें तो इसका टॉप स्पीड 113 किलोमीटर प्रति घंटा है।
TVS Apache RTR 180 बॉडी डिज़ाइन
अब इसके सबसे शानदार बॉडी डिजाइन के बारे में बात करते हैं अगर इसका चौड़ाई देखे तो 730 मिली मीटर का दिया हुआ हैजबकि इसका चौड़ा लंबा है2085 मिलीमीटर का दिया हुआ है वहीं इसका हाइट देखें तो 1105 मिलीमीटर का दिया हुआ हैइसका शेड्यूल हाइट 790 मिलीमीटर है जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है वहीं इसका बिल बेस 1326 मिनी का है अगर इसका कर्व वेट की बात करते हो 140 किलोग्राम का हैवहीं इसके और भी फीचर से इलेक्ट्रिकल दिए हुए जैसे की हेडलाइट एलईडी दिया हुआ तेल लाइट एलईडी दिया हुआ है टर्म सिग्नल लैंप भी एलईडी दिया हुआ हैडीआरएलएस सिस्टम भी दिया हुआ है को फ्यूल इंडिकेटर भी दिया हुआ हैइसके अलावा इसका अगर फ्रंट ब्रेक का डायमीटर देखे तो 270 मिली मीटर का जब क्लियर ब्रेक डायमीटर 200 मिलीमीटर का है रेडियल टायर दिया हुआ इसमें इसकाड्राइव टाइप एक रिंग चैन है।
इसमें बैट्री कैपेसिटी 12 वोल्ट का है जो की 646 अंपायर आर देता है इसमें ट्रांसलेशन सिस्टम मैन्युअल दिया हुआ है अगर इसका सस्पेंशन देखे तो फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्स दिया हुआ है जबकि रियल सस्पेंशन में मोनो ट्यूब इनवर्टेड गैस फील्ड शौक दिया हुआ है ब्रेक फ्रंट में डिस दिया वॉरियर में भी डिस दिया हुआ है इसमें एब्स सिस्टम सिंगल चैनल का दिया हुआ है जिसमें टायर साइज फ्रंट 9590 है विल सीज फ्रंट 431.80 म कर दिया हुआ है बिल टाइप की बात करें तो एलॉय कर दिया हुआ इसका फ्रेम डबल क्रैडल साइन करो स्ट्रिप का बना हुआ है अगर इसका ट्यूब की बात करें तो वह ट्यूबलेस दिया हुआ हैइसमें एप्लीकेशन फीचर्स कॉल और मैसेजिंग का और नेविगेशन एसिस्ट कर दिया हुआ है यह सभी फीचर्स आपके सेफ्टी क्यों है ध्यान में रखते हुए कंपनी ने प्रदान किया है जिससे आपको दुर्घटना होने पर आपको बचा सके।
TVS अपाची बाइक रेट 180
अब बात करते हैं इस बाइक की सबसे महत्वपूर्ण बातें इस बाइक का रेट जो की 1.33 लाख रुपया एक्स शोरूम प्राइस है अगर इसका शोरूम प्राइस देखें तो थोड़ा आपको डिफरेंट नजर आएगा।
Conclusion
हम उम्मीद करते हैं कि आपकी फेवरेट बाइक की सभी प्रकार की डिटेल जानकारी हमने आपको बता दी है अब आपको इस बाइक को जानने में बिल्कुल भी परेशानी नहीं हुई होगी इसी प्रकार और भी गाड़ी के बारे में अच्छे से जानकारी पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम व्हाट्सएप फेसबुक ट्विटरअकाउंट्स को फॉलो कर सकते हैं जिसमें हम हर नए आने वाले अपडेट्स को तुरंत वहां पर पोस्ट करते हैं जिससे आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगी और आपको हमारे आर्टिकल तक पहुंचने में बिल्कुल भी दिक्कत नहीं होगी।
Read More: Hero Xtreme 125R हीरो बाइक 125cc के साथ धमाकेदार फीचर्स
FAQs
अपाचे 180 सीसी की कीमत कितनी है?
टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 का कीमत 1.33 लाख रुपया एक्स शोरूम प्राइस है आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर इसका शोरूम प्राइस पता कर सकते हैं जो कि इसे थोड़ा बढ़कर होगी जिसमें आपको सभी प्रकार की टैक्स इंक्लूड होती है।
180cc अपाचे का वजन कितना है?
अगर इस बाइक का कर्व वेट की बात करें तो 140 किलोग्राम का है इसका ओवरऑल वजन डिसटीब्युटेड सिस्टम में पाया जाता है इसलिए यह बाइक भारी नहीं लगता है।
अपाचे 180cc कितना का माइलेज देता है?
यह बाइक आपको 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है जिसमें आपको 12 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है जिसमें आप एक लंबी जर्नी को प्लानिंग कर सकते हैंआपकी पेट्रोल खत्म होने की टेंशन लगभग खत्म हो जाती है।